प्रयागराजःसंगम नगरी में रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल के द्वारा हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. भाजपा विधायक की मौजूदगी में स्कूल प्रिंसपिल के हंगामे की सूचना मिलने के बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के मुताबिक शासकीय कार्य में कार्यवाहक प्रधानाचार्य कल्पना त्यागी के द्वारा बाधा उत्पन्न करने की सूचना मिली थी. शुरुआती जांच के बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके काम और व्यवहार की जांच का आदेश दिया गया है.
मन की बात कार्यक्रम में हंगामा करने वाली प्रिंसिपल सस्पेंड
रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान संविलियन विद्यालय अरैल में वहां की प्रधानाचार्य ने उस वक्त हंगामा शुरू कर दिया, जब पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम के बाद मौके पर पहुंची प्रिंसिपल ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. महिला प्रिंसिपल का कहना था कि उनसे जानकारी लिए बिना स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन क्यों किया गया. इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जतायी कि कार्यक्रम के दौरान वहां पहुंचने पर उन्हें बैठने के लिए भी नहीं बुलाया गया.