प्रयागराज: प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दो दिवसीय प्रयागराज दौरे के दौरान चिकित्साधिकारी कार्यालय और सैनिक कल्याण के लिए बन रहे भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान भवन निर्माण में खामियां मिली, जिसकी जांच उन्होंने प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी.
नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर, स्ट्रांग रूम, स्टोर रूम, एनयूएलएल वैक्सीन भंडार की जांच कर वहां मौजूद व्यवस्थाओं के बारे में कर्मचारियों से जानकारी ली.
इसके साथ ही कुर्सियां और टूटी हुई अलमारियों को कंडम घोषित करने के निर्देश दिए और आसपास फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कार्य आप लोग खुद ही करें, जिससे स्वच्छता बनी रहे. इसके बाद उन्होंने सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के बन रहे नए भवन का निरीक्षण किया.