उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराजः नोडल अधिकारी को सुपर स्पेशियलिस्ट अस्पताल में मिली खामियां, जमकर लगाई फटकार - प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा और नोडल अधिकारी प्रयागराज डॉ. रजनीश दुबे ने दो दिवसीय दौरे पर पीएमएसएसवाई के तहत बन रहे सुपर स्पेशियलिस्ट अस्पताल का निरीक्षण किया. निर्माणाधीन अस्पताल में मौजूद खामियों और कार्य में हो रहे विलंब पर उन्होंने एजेंसियों के ऊपर कड़ी नाराजगी जताई.

सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Nov 8, 2019, 2:14 PM IST

प्रयागराजः जिले के स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत निर्माणाधीन अस्पताल का उद्घाटन जनवरी माह में संभावित है. जिसके तहत प्रयागराज के नोडल अधिकारी डॉ रजनीश दुबे ने उसका निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य में हो रहे विलंब पर जिलाधिकारी से इसकी साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट देने को कहा और 15 दिसंबर तक सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिया.

सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का निरीक्षण करते डॉ रजनीश दुबे.

गंदगी देख नोडल अधिकारी डॉ. रजनीश दुबे नेअधिकारियों को लगाई फटकार

  • गुरुवार को नोडल अधिकारी डॉ रजनीश दुबे ने स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया.
  • निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज में फैली गंदगी को देखकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
  • इस दौरान अस्पताल में मंगाए गए उपकरणों की भी जांच की.
  • साथ ही अधूरे पड़े टेंडर, बचे हुए उपकरणों को जल्द से जल्द मंगाने के निर्देश दिए.
  • कार्य में धीमी रफ्तार और गुणवत्ता के मद्देनजर निर्माण में लगी सामग्रियों की थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन मुख्य विकास अधिकारी की देखरेख में कराने को कहा.
  • उन्होंने 20,000 लिक्विड ऑक्सीजन एक सिस्टम और स्थापित करने की बात कही.
  • अस्पताल में सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को आउट सोर्स पैटर्न पर रखने के निर्देश दिए.
  • अस्पताल में मरीजों की भारी संख्या को देखते हुए सीटी स्कैन मशीन के संचालन को दो शिफ्ट में में कराने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details