प्रयागराज:जिले में 29 फरवरी को पीएम मोदी आएंगे. यहां वह संगम नगरी परेड मैदान पहुंचकर दिव्यांगों को उपरकरण वितरित करेंगे. साथ ही सभी को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देंगे.
29 फरवरी को PM मोदी दिव्यांगों को बांटेंगे उपकरण. पीएम मोदी के आगमन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जिस रूट से उनका आगमन होगा, वहां सुरक्षा के साथ यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
एसपी कुलदीप सिंह के अनुसार कार्यक्रम स्थल के चारों ओर लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की टीम लगा दी गई है. कार्यक्रम स्थल तक के रूट डायवर्ट किए जा रहे हैं. जिस रूट से पीएम का आवागमन होगा, वह रूट पूरी तरह नो व्हीकल जोन होगा. पीएम के काफिले में किसी भी तरह से व्यवधान न हो, इसके लिए रूट पर पुलिस फोर्स की भी तैनाती की जाएगी.
यह भी पढ़ें:कहीं हमेशा के लिए खो न जाएं देवबंद के पेंदी प्रजाति के बेर
संगम नगरी परेड मैदान में आयोजित पीएम मोदी का यह कार्यक्रम कई मायनों में अहम होगा. यहां पहली बार 27 हजार दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण वितरित किए जाएंगे. कार्यक्रम में आने वाले लाभार्थियों के लिए भोजन और पेयजल की व्यवस्था होगी.