उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज की मशहूर डिश के मुरीद हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद - प्रयागराज की ख़बर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने प्रयागराज दौरे के दौरान करीब 6 घंटे यहां गुजारे. इलाहाबाद हाईकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद राष्ट्रपति ने हाईकोर्ट परिसर में ही दोपहर का भोजन किया.

प्रयागराज की मशहूर डिश के मुरीद हुए राष्ट्रपति
प्रयागराज की मशहूर डिश के मुरीद हुए राष्ट्रपति

By

Published : Sep 11, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 9:05 PM IST

प्रयागराजः महामहिम रामनाथ कोविंद ने प्रयागराज दौरे के दौरान मक्के की रोटी और इलाहाबादी जलेबी का स्वाद चखा. उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कोर्ट परिसर में ही दोपहर का भोजन किया. राष्ट्रपति के लिए तरह-तरह के व्यंजन तैयार किए गए थे. जिसमें प्रयागराज की मशहूर जलेबी भी थी. राष्ट्रपति मक्के की मिक्सी रोटी, शाही पनीर और प्रयागराज की जलेबी का स्वाद चखते ही उसके मुरीद हो गए. राष्ट्रपति के लिए शाकाहारी खाने की व्यवस्था की गई थी.

हाईकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से शुद्ध शाकाहारी भोजन को तैयार किया गया था. कार्यक्रम में शामिल हाईकोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए सुबह के नाश्ते के साथ ही भोजन में शाही पनीर, अरहर की दाल, मसूर की दाल, चने की दाल, सादा चावल, पुलाव और प्रयागराज की जलेबी के साथ कई तरह की स्वादिष्ट मिठाइयां शामिल की गई थी. बार काउंसिल के अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रपति ने बहुत सादगी के साथ दोपहर के भोजन में दाल, शाही पनीर, मिक्सी रोटी और प्रयागराज की जलेबी का सेवन किया.

प्रयागराज की मशहूर डिश के मुरीद हुए राष्ट्रपति
अमरेंद्र सिंह सिंह ने कहा कि प्रयागराज में शनिवार को अधिवक्ताओं के लिए ही बहुत महत्वपूर्ण दिन था. इतने वर्षों से जो अधिवक्ताओं के लिए व्यवस्था होनी चाहिए थी और विपरीत परिस्थितियों में अधिवक्ता काम कर रहा था, आज उसका समापन हो गया है. इसके लिए राष्ट्रपति धन्यवाद के पात्र हैं, इतनी बड़ी इमारत विश्व के किसी भी न्यायालय में नहीं है. प्रयागराज के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा राष्ट्रपति जी ने दिया है. राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जो पूरे भारत में पहला होगा. इसके बनने से योग्य अधिवक्ता यहां से निकलेंगे. जो सही न्याय दिलाने में समर्थ होंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी के आदेश का मथुरा में सख्ती से पालन, मीट-मांस की दुकानों पर लटका ताला

अमरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि अधिवक्ता के रूप में राष्ट्रपति जी का 50 वर्ष इस वर्ष पूरा हो रहा है. इसका भी विशेष पर्व है. 20 प्रतिशत अधिकारियों के पद रिक्त हैं. जिससे लोगों को न्याय दिलाने में देरी होती है. रिक्तियों को भरने के लिए राष्ट्रपति जी को ज्ञापन भी दिया गया है.

Last Updated : Sep 11, 2021, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details