उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रयागराज पहुंचे, राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत - इलाहाबाद हाईकोर्ट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रयागराज पहुंच गए हैं. विशेष विमान से राष्ट्रपति बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सेना के हेलीकॉप्टर से उन्हें हाईकोर्ट के पास पोलो ग्राउंड तक लाया गया.

राष्ट्रपति का स्वागत.
राष्ट्रपति का स्वागत.

By

Published : Sep 11, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Sep 11, 2021, 1:34 PM IST

प्रयागराज:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रयागराज पहुंच गए हैं. विशेष विमान से राष्ट्रपति बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सेना के हेलीकॉप्टर से उन्हें हाईकोर्ट के पास पोलो ग्राउंड तक लाया गया. यहां से उनका काफिला सर्किट हाउस पहुंचा. सर्किट से राष्ट्रपति हाईकोर्ट में बने कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे.

एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया.

राष्ट्रपति प्रयागराज पहुंचे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हॉल को भव्य रूप से सजाया गया है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथि एक-एक कर पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर हाईकोर्ट के आस-पास त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. पैरामिलिट्री, एलआईयू और नागरिक पुलिस के अलावा सुरक्षा एजेंसियों को भी तैनात किया गया है. सभी प्रवेश और निकास द्वार पर स्क्रीनिंग के बाद ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:नड्डा आज करेंगे बूथ विजय अभियान का आगाज, योगी प्रयागराज में जुड़ेंगे

कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी लोगों के लिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए आईटीपीसीआर की जांच जरूरी की गई है. निगेटिव रिपोर्ट के साथ हॉल में प्रवेश दिया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल पर अधिवक्ता चेंबर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का मॉडल भी रखा गया है, जिसका लोकार्पण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे.

Last Updated : Sep 11, 2021, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details