प्रयागराज: पूरी दुनिया में प्रयागराज की पहचान गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम की वजह से होती है. गंगा यमुना की वजह से स्थानीय लोगों को जहां कई फायदे मिलते हैं तो वहीं हर साल दोनों नदियों की वजह से यहां के लोगों को बाढ़ का प्रकोप भी झेलना पड़ता है. जिला प्रशासन ने हर साल की तरह ही इस बार भी बाढ़ से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. लेकिन प्रशासन की ये तैयारियां कितनी कारगर साबित होती है वो तो आने वाले दिनों में दोनों नदियों के बढ़ने वाले जल स्तर के बाद ही पता चल पाएगा.
प्रयागराज में गंगा यमुना दोनों नदियों का जल स्तर जुलाई अगस्त के महीने में तेज गति से बढ़ता है. हर साल आने वाले इस बाढ़ में शहर की आबादी के साथ ही ग्रामीण इलाके की आबादी भी प्रभावित होती है. अनुमान के मुताबिक जिले में गंगा यमुना नदी में आने वाली बाढ़ की वजह से 2 सौ गांव प्रभावित होते हैं. जिससे ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
निचले इलाकों में रहने वाले शहरी भी होते हैं परेशान
संगम नगरी में आने वाली हर साल की बाढ़ से सिर्फ ग्रामीण ही नहीं बल्कि शहरी इलाके में रहने वाली लाखों की आबादी भी प्रभावित होती है. गंगा यमुना के किनारे पर बड़ी संख्या में लोगों ने नदी के कछारी इलाके में घर बनवा लिया है. जिससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों के अंदर तक पानी आसानी से पहुंच जाता है. यही नहीं डेंजर लेवल तक पानी के पहुंचने पर इन इलाकों में बने घरों की दूसरी मंजिल तक भी पानी पहुंच जाता है.
1978 और 2013 के बाढ़ से ज्यादा परेशान हुए थे लोग
वैसे तो हर साल नदियों में आने वाले बाढ़ की वजह से प्रयाग वासियों को परेशान होना पड़ता है. लेकिन 42 साल पहले 1978 में प्रयागराज में आई बाढ़ की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. बताया जाता है कि 1978 में आई बाढ़ पिछली सदी का सबसे बड़ी बाढ़ की त्रासदी प्रयागराज वालों के लिए थी. गंगा का जलस्तर 88.39 तक और यमुना का जलस्तर 87.99 मीटर तक पहुंच गया था. जबकि प्रयागराज में दोनों नदियों के जल स्तर का डेंजर लेवल 84.73 मीटर है. उसी दौरान बक्शी बांध और यमुना बैंक बांध से जल रिसाव कर इलाकों में पहुंचने लगा था. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद रोका जा सका था. कुछ उसी तरह के हालात 2013 की बाढ़ में भी हुए थे. इस बाढ़ में बक्शी बांध में दरार की वजह से पानी रिसकर आबादी में घुसने लगा था. जिसे तत्कालीन अफसरों और सेना की मदद से रोका गया था. उस वक्त के जिले के निचले इलाकों में एक महीने तक बाढ़ का पानी भरा रहा था. जिस वजह से लोगों को महीने भर तक राहत कैम्प में रहना पड़ा था.
पिछले साल के मुकाबले एक बाढ़ चौकी कम बनेगी
प्रयागराज में बाढ़ से निपटने की तैयारियां मानसून के आने से पहले से ही शुरू कर दी जाती हैं. हालांकि यहां पर जुलाई अगस्त के महीने में ही नदियों का जल स्तर बढ़ने का सिलसिला शुरु होता है. लेकिन उसके बावजूद इस आपदा से निपटने की तैयारियां महीनों पहले से शुरू कर दी जाती है. जिले में पिछले साल जहां 99 बाढ़ राहत चौकी बनाई गयी थी. वहीं इस बार 98 बाढ़ राहत चौकियां बनाई जा रही हैं. इसके अलावा लोगों के रहने के लिए आवश्यकता के अनुसार बाढ़ राहत कैम्प बनाए जाएंगे. जहां पर जरूरत पड़ने पर लोग रह सकेंगे.