उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: माघ मेले की तैयारी शुरू, पुलिस-प्रशासन ने किया भूमि पूजन - प्रयागराज मेला क्षेत्र में  मंत्रोच्चार

प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पुलिस-प्रशासन ने मेला क्षेत्र में मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया.

माघ मेले की तैयारी शुरु

By

Published : Nov 9, 2019, 10:32 AM IST

प्रयागराजःसंगमनगरी में होने वाले माघ मेला को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. एक तरफ जहां जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है. वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस क्रम में आज जिला पुलिस-प्रशासन ने मेला क्षेत्र में भूमि पूजन किया. भूमि पूजन के बाद पुलिस शिविर का निर्माण शुरू हो जाएगा. सुरक्षा को लेकर माघ मेला क्षेत्र में फोर्स को तैनात किया जाएगा. इस दौरान डीआईजी कवींद्र प्रताप सिंह और एसएसपी प्रयागराज अनिरुद्ध पंकज पूजा में उपस्थित रहें.

माघ मेले की तैयारी शुरू.

इसे भी पढ़ेः सूचना विभाग में हेराफेरी कर टेंडर हासिल करने वाली छह फर्मों पर FIR

मीडिया से बात करते हुए प्रयागराज जोन के डीआईजी कवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले मां गंगा-यमुना और भगवान को याद कर शुभारंभ किया जाता है. इसी क्रम में आज माघ क्षेत्र में पुलिस बल तैनाती के लिए बनने वाले शिविर का भूमि पूजन किया गया. आज के बाद से मेला क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details