प्रयागराज:तीर्थ नगरी प्रयागराज (Sangam city Prayagraj) में विश्व प्रसिद्ध माघ मेला (world famous magh fair)की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है. रविवार को संगम तट के त्रिवेणी मार्ग के समीप पुलिस के अधिकारियों ने पूरे विधि-विधान के साथ भूमि पूजन कर माघ मेला बसाने का श्रीगणेश किया. मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए भूमि पूजन के दौरान पुलिस के सभी अफसरों ने हाथ जोड़कर गंगा मैया से माघ मेले को सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की.
संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध माघ मेला 2021-22 (Magh Mela 2021-22)के लिए वैदिक रीति रिवाज व मंत्रोच्चार के बीच पुलिस के अधिकारियों ने भूमि-पूजन किया. बता दें कि हर वर्ष माघ मेले की शुरुआत विधि-विधान से की जाती है. भूमि पूजन में सम्मिलित हुए एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश, आईजी रेंज राकेश कुमार सिंह, डीआईजी / एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.