उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: माघ मेले को लेकर प्रशासन ने किया तैयारी पूरी होने का दावा, संगम में डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु - प्रयागराज ताजा समाचार

संगमनगरी प्रयागराज में माघ मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. प्रशासनिक अधिकारी लगातार मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही प्रशासन का कहना है कि माघ मेले को लेकर मेला क्षेत्र पूरी तरह से तैयार है.

etv bharat
माघ मेले को लेकर तैयारी पूरी.

By

Published : Jan 7, 2020, 10:47 PM IST

प्रयागराज:सबसे बड़े धार्मिक मेले यानि माघ मेले की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए प्रशासन हर क्षेत्र में अपनी नजर बनाए हुए है. कहीं किसी तरह की चूक न रह जाए, इसलिए हर विभाग को पहले से अलर्ट रहने के लिए कह दिया गया है. मंगलवार को कमिश्नर, जिलाधिकारी, डीआईजी हर क्षेत्र के सीओ और साथ ही हर विभाग के आलाअधिकारियों ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया.

माघ मेले को लेकर तैयारी पूरी.

10 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत होने जा रही है. मेला प्रशासन माघ मेले में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर साधु-संतों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने का दावा कर रहा है. 10 जनवरी को पड़ने वाली पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व से लेकर 23 फरवरी को पड़ने वाली महाशिवरात्रि के पर्व तक यह मेला 43 दिन तक चलेगा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊः पूर्व आईजी एसआर दारापुरी और कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर रिहा

इसके साथ ही मेले में पेयजल आपूर्ति के लिए नलकूप और पेयजल लाइन भी बिछाई जा रही है. मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जा रही है. मंडलायुक्त आशीष गोयल ने कहा कि ऐसी संस्थाएं जिनको पर्ची मिल गई है, वह अपनी-अपनी सुविधा लेकर मेले में जाएं, जिससे मेले में कोई असुविधा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details