प्रयागराज:सबसे बड़े धार्मिक मेले यानि माघ मेले की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए प्रशासन हर क्षेत्र में अपनी नजर बनाए हुए है. कहीं किसी तरह की चूक न रह जाए, इसलिए हर विभाग को पहले से अलर्ट रहने के लिए कह दिया गया है. मंगलवार को कमिश्नर, जिलाधिकारी, डीआईजी हर क्षेत्र के सीओ और साथ ही हर विभाग के आलाअधिकारियों ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया.
10 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत होने जा रही है. मेला प्रशासन माघ मेले में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर साधु-संतों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने का दावा कर रहा है. 10 जनवरी को पड़ने वाली पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व से लेकर 23 फरवरी को पड़ने वाली महाशिवरात्रि के पर्व तक यह मेला 43 दिन तक चलेगा.