प्रयागराज: माघ मेले की तैयारी शुरू, छः सेक्टर में बसेगा तंबुओं का शहर - प्रयागराज खबर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दो जनवरी से माघ मेला शुरू होगा. इसके लिए छः सेक्टर में तंबुओं का शहर बसाया जाएगा. माघ मेले को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है.
माघ मेला
प्रयागराज:संगमनगरी में लगने वाले माघ मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर है. संगम क्षेत्र में एक माह लगने वाले माघ मेला का शुभारंभ दो जनवरी से शुरू हो जाएगा. जिसको लेकर मेला प्रशासन ने कमर कस ली है. इस वर्ष माघ मेला छः सेक्टर में बसाया जा रहा है. इसके साथ आवागमन के लिये चकर्ड प्लेट बिछनी शुरू होने के साथ ही पीपा पुल भी बनाया जा रहा है. जनवरी माह से मेला क्षेत्र में कल्पवासियों से लेकर दूर दराज से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा.