उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: तीज के अवसर पर हथेलियां सजाने की होड़, सबको अपनी बारी का इंतजार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तीज के त्योहार पर मेहंदी लगवाने के लिए महिलाएं बहुत ही उत्सुक नजर आईं. श्रृंगार प्रसाधन की दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ लगी रही.

तीज के त्योहार पर मेहंदी लगवाती महिलाएं.

By

Published : Sep 2, 2019, 3:26 PM IST

प्रयागराज: कई बाजारों में मेहंदी लगवाने वालों की लाइन लगी रही. मीरा पूर्व प्रीतम नगर, अल्लापुर, दारागंज, तेलियरगंज, कटरा और ईद गंज में श्रृंगार प्रसाधन की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लगी रही. मेहंदी में फ्लावर, ब्राइडल, एरोबिक आदि की तरह से हथेलियां रचाने को सुबह से जुटी रही.

तीज के त्योहार पर मेहंदी लगवाती महिलाएं.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: खूब खेलीं डांडिया, अब निर्जला व्रत रहकर हरितालिका तीज मनाएंगी महिलाएं

हथेलियों पर मेहंदी सजाने के लिए बेताब महिलाएं-

  • महिलाएं हथेलियां सजाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती रहीं.
  • पति के लंबी आयु के लिए यह निर्जल व्रत रखा जाता है.
  • व्रत को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया.
  • महिलाएं सुबह से ही कतार बद्ध होकर मेहंदी लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती रहीं.
  • वहीं राजस्थानी कलाकार भी इनकी हथेलियों पर अपने हुनर दिखाने में नहीं चूके.
  • किसी हाथ में राजस्थानी गतिविधियां तो किसी हाथ में भोले शंकर और पार्वती जैसी कलाकृतियां हाथों की हथेलियों पर उकेरी गई.
  • जहां फ्लावर, ब्राइडल, एरोबिक और राजस्थानी तरह से हथेलियां सजाई गईं.
  • इन महिलाओं का कहना है कि यह महीने भर पहले से ही इस व्रत की तैयारी में जुट जाती है व्रत के दिन सोलह सिंगार करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details