उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माघ मेले को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन - प्रयागराज खबर

प्रयागराज के माघ मेले की तैयारी प्रशासन शुरू कर चुका है. माघ मेले में कोरोना प्रोटोकॉल का गंभीरतापूर्वक पालन कराया जाएगा. इस बार जो कल्पवासी प्रयागराज में कल्पवास करने आएंगे. उन्हें कोरोना टेस्ट करवाकर आना होगा.

माघ मेले को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
माघ मेले को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Dec 3, 2020, 2:17 AM IST

प्रयागराज: जिले में हर वर्ष लगने वाले ऐतिहासिक धार्मिक माघ मेले में कोविड का ध्यान रखते हुए प्रशासन मुस्तैद है. मेले में कोरोना प्रोटोकॉल का गंभीरतापूर्वक पालन कराया जाएगा. माघ मेले में इस बार कुंभ मेला की तर्ज पर सभी अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्थाओं का उपयोग किया जाएगा. इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से सजग और सचेत है.

करवाना होगा कोरोना टेस्ट
इस बार जो कल्पवासी प्रयागराज में कल्पवास करने आएंगे. उन्हें कोरोना टेस्ट करवाकर आना होगा. अगर वो कोरोना टेस्ट नहीं कराते है तो मेला प्रशासन द्वरा इनका टेस्ट करवाया जाएगा. प्रयागराज के आईजी केपी सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर फायर से लेकर जल पुलिस सहित सारे इंतजाम किए गए हैं. हर वर्ष की तरह इस भी लोग आयेंगे. लोग ज्यादा से ज्यादा खुद मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details