प्रयागराज:जिले में 10 जून को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप उर्फ जावेद मोहम्मद सहित दस आरोपियों की जेल बदल दी गई है. पुलिस ने जावेद पंप के साथ ही अटाला बड़ी मस्जिद के पेश इमाम अहमद अली को भी मुख्य आरोपी बताते हुए जेल भेजा था. पेश इमाम को दूसरी जेल में भेजा गया है.
10 दस जून को प्रयागराज में जिस तरह से कई घंटे तक अटाला इलाके में पत्थरबाजों ने आतंक मचाया था, उसको देखते हुए जिला प्रशासन अब जरा सा भी खतरा मोल लेने को तैयार नहीं है. यही वजह है कि जिला प्रशासन को जैसे ही भनक लगी कि मास्टरमाइंड जावेद और उसके साथ जेल में बंद दूसरे लोग अभी भी कोई साजिश रच सकते हैं, प्रशासन ने जावेद पंप सहित दस आरोपियों की जेल बदलने की सिफारिश कर दी. इसके बाद नैनी सेंट्रल जेल में उपद्रव के मुख्य साजिशकर्ता जावेद पंप के साथ ही पेश इमाम अहमद अली और दूसरे आठ आरोपियों को अलग जेलों में भेज दिया गया.