प्रयागराज: उमेश पाल मर्डर केस में फरार चल रहे 5 लाख के इनामी बदमाश शूटर साबिर के घर पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की. 24 फरवरी को हुए उमेश पाल तिहरे हत्याकांड में पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करके घटना को अंजाम देने में अहम किरदार निभाने वाले शूटर अरमान के घर कुर्की की कार्रवाई की गई. पुलिस ने अरमान के घर में रखे हुए घरेलू इस्तेमाल के तमाम सामानों को कुर्क कर दिया. इसी के साथ घर से बरामद सामान की लिस्ट बनाकर सिविल लाइंस थाने के सुपुर्दगी में दे दिया जाएगा.
कुर्की की ये कार्रवाई इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों के घर पर भी की जा चुकी है. इसमें बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का नाम शामिल है. इसी के साथ वारदात में शामिल अन्य आरोपी ज़ैनब फातिमा और आयशा नूरी के घर की भी कुर्की हो चुकी है. गुरुवार को पुलिस ने शूटर अरमान के घर की कुर्की कर दी. जबकि, अब सिर्फ अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के घर की कुर्की होना बाकी है. कुर्की की कार्रवाई करने पहुंचे एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि पांच लाख के इनामी बदमाश शूटर अरमान के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई. इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले में फरार चल रही 50 हजार रुपये की इनामी शाइस्ता परवीन के घर पर भी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.