उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उमेश पाल हत्याकांड : माफिया अतीक अहमद के खास शूटर के घर की कुर्की, 5 लाख का है इनाम - उमेश पाल हत्याकांड

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में फरार चल रहे इनामी बदमाश साबिर के घर की आज कुर्की (Attachment of Criminal Sabir house) की गई. वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के घर की भी कुर्की की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 8:24 PM IST

माफिया अतीक अहमद के खास शूटर के घर की कुर्की

प्रयागराज: उमेश पाल मर्डर केस में फरार चल रहे 5 लाख के इनामी बदमाश शूटर साबिर के घर पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की. 24 फरवरी को हुए उमेश पाल तिहरे हत्याकांड में पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करके घटना को अंजाम देने में अहम किरदार निभाने वाले शूटर अरमान के घर कुर्की की कार्रवाई की गई. पुलिस ने अरमान के घर में रखे हुए घरेलू इस्तेमाल के तमाम सामानों को कुर्क कर दिया. इसी के साथ घर से बरामद सामान की लिस्ट बनाकर सिविल लाइंस थाने के सुपुर्दगी में दे दिया जाएगा.

कुर्की की ये कार्रवाई इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों के घर पर भी की जा चुकी है. इसमें बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का नाम शामिल है. इसी के साथ वारदात में शामिल अन्य आरोपी ज़ैनब फातिमा और आयशा नूरी के घर की भी कुर्की हो चुकी है. गुरुवार को पुलिस ने शूटर अरमान के घर की कुर्की कर दी. जबकि, अब सिर्फ अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के घर की कुर्की होना बाकी है. कुर्की की कार्रवाई करने पहुंचे एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि पांच लाख के इनामी बदमाश शूटर अरमान के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई. इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले में फरार चल रही 50 हजार रुपये की इनामी शाइस्ता परवीन के घर पर भी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

24 फरवरी को उमेश पाल के साथ उसके दो गनर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में फरार चल रहे 5 लाख के इनामी शूटर अरमान के घर कुर्की की कार्रवाई के दौरान जिस गली में उसका घर है, उस गली में तमाशबीनों की भीड़ जुटी रही. लोग खड़े होकर देख रहे थे कि किस तरह से पुलिस फरार इनामी शूटर के घर की कुर्की कर रही है.

यह भी पढ़ें:उमेश पाल हत्याकांड : अतीक के गुर्गे बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर हुई कुर्की, पांच लाख का है इनामी

यह भी पढ़ें:माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब समेत छह के घरों पर नोटिस चस्पा, वक्फ की 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हड़पी

Last Updated : Dec 28, 2023, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details