प्रयागराज: फूलपुर थाना क्षेत्र का मामला अभी शांत नहीं हो पाया था कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के सोहागपुर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. जहरीली शराब के सेवन से 3 लोगों की हालत गंभीर हो गई है. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
यूपी के प्रयागराज में बीते दिनों जहरीली शराब पीने से लोगों की हुई मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि 1 अप्रैल की रात प्रयागराज के गंगा पार इलाके की नवाबगंज कोवाली में आने वाले गांव सोहागपुर में जहरीली शराब से 2 घंटे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहरीली शराब से 2 लोगों के मौत की खबर सुनकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.