प्रयागराज:जनपद में ई रिक्शा से होने वाले हादसों के चलते ट्रैफिक पुलिस ने पहल की है. अब ई रिक्शा में दाहिने तरफ से सवारियों को बैठाने और उतारने पर रोक लगेगी. ट्रैफिक पुलिस ने चालकों को ई रिक्शा में एक साइड से रॉड लगवाने की नसीहत देना शुरू कर दिया है.
जिले में इन दिनों ई रिक्शा बढ़ते ही जा रहे हैं. ई रिक्शा चालक सड़कों पर कहीं रोककर कर सवारियां बैठाने लगते है. वहीं, ई रिक्शा को स्पीड में दौड़ाते हैं. इससे आए दिन हादसे होते हैं. ऐसे में कई बार यात्री घायल हो जाते हैं. तो कई बार दूसरे वाहन की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने ई रिक्शा को एक तर्ज से बंद करवाने का फैसला किया है. इसी के चलते चालकों को हिदायत दी जा रही है. सभी चालक अपने ई रिक्शा में दाहिने साइड रॉड एंगल लगवा लें.
यह भी पढ़ें: 2024 से पहले ताजवासियों को मिलेगी मेट्रो की सौगात, ये है व्यवस्थाएं