प्रयागराजःत्योहारों के मद्देनजर शहर में ट्रैफिक पुलिस ने सुगम यातायात व्यवस्था करने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. इसके तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मी चौराहे के चारों रास्तों पर रस्सी लेकर लेकर खड़े रहते हैं, जहां रेड सिग्नल होते ही रस्सी से मार्ग अवरुद्ध कर लोगों को रोक दिया जाता है. इसके साथ ही ट्रैफिक विभाग लाउड स्पीकर से भी लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है.
एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया ने त्योहारों के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर शहर में सुगम यातायात व्यवस्था की मुहिम शुरू की है. इस व्यवस्था के जरिए शहर के व्यस्ततम चौराहे जानसेनगंज पर आदर्श सुचारू व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही लीडर रोड, नखास कोना, कोतवाली, गुड़िया तालाब और खुल्दाबाद में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा जानसेनगंज चौराहे से शुरुआत की गई है.
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ओर जानसेनगंज के निकट चारों मार्गों पर रस्सी की सहायता से स्टॉप लाइन व्यवस्था कर लोगों से यातायात नियमों का पालन कराया जा रहा है. इसके अलावा चौराहे से 50 मीटर दायरे तक नो पार्किंग जोन संबंधी बोर्ड भी लगवाए गए हैं.