प्रयागराज:स्वरूपरानी जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कार्डियोलॉजी विभाग की ओपीडी की छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया. घटना के समय ओपीडी चल रही थी. छत गिरने से एक डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद लोग डॉक्टर को इलाज के लिए इमरजेंसी में ले गए. गनीमत यह थी कि उस समय ओपीडी में बहुत कम लोग थे.
प्रयागराज के स्वरूपरानी जिला अस्पताल में बड़ा हादसा, OPD की छत गिरने से डॉक्टर गंभीर रूप से घायल
प्रयागराज के स्वरूपरानी जिला अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग की ओपीडी की छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया. हादसे में एक डॉक्टर को गंभीर चोट आई है. उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. अचनाक छत गिरने से अस्पताल प्रशासन काफी सकते में है.
बताया जा रहा है कि डॉ प्रवीण कार्डियोलॉजी विभाग की ओपीडी में थे तभी अचानक यह हादसा हो गया. जिस समय यह छत गिरी उसके आस-पास कोई मरीज नहीं था. छत गिरते ही डॉक्टर जमीन पर गिर पड़े. वहीं मौजूद ऑफिस के कर्मचारियों ने आनन-फानन में उनकी जान बचाई और इमरजेंसी में भर्ती कराया. घटना से अस्पताल प्रशासन सकते में है. अस्पताल प्रशासन अब इस बात की जांच कर रहा है कि छत अचानक कैसे गिरी. क्या पहले से छत में कोई दरार था या पहले से टूटा हुआ था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप