उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

STF ने एक लाख के इनामी बदमाश को MP से किया गिरफ्तार, 18 साल से था फरार

By

Published : Jul 15, 2022, 10:33 PM IST

प्रयागराज की एसटीएफ यूनिट ने 18 साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के मुताबिक पिता के कत्ल का बदला लेने के लिए हत्या की थी.

etv bharat
इनामी आरोपी गिरीश मिश्रा

प्रयागराज:जनपद की एसटीएफ यूनिट को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब 18 साल से फरार हत्यारे को मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान बदमाश गिरीश मिश्रा उर्फ अश्वनी कुमार ने बताया कि अपने पिता के कत्ल का बदला लेने के लिए 1999 और 2005 में हत्या की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद से वह अलग-अलग राज्यों और जिलों में भेष बदलकर रह रहा था. आरोपी पर लाख रुपये का इनाम घोषित था.

जानकारी देते हुए इनामी आरोपी गिरीश मिश्रा

एसटीएफ के मुताबिक इनामी आरोपी गिरीश मिश्रा की गतिविधियों पर इलेक्ट्रानिक माध्यमों से निगरानी की जा रही थी, जिससे आरोपी की लोकेशन मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में मिल रही थी. इसके बाद एसटीएफ ने जानकारी जुटानी शुरू की तो पता चला की आरोपी नाम और हुलिया बदलकर सीहोर में रह रहा है. जिसके बाद टीम ने घेराबंदी करके दबिश दी और सालों से चकमा दे रहे इस इनामी अपराधी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-नकाबपोश बदमाशों ने वकील को मारी गोली, हालत गंभीर

एसटीएफ में पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि जुलाई 1994 में वो अपने पिता के साथ खेत में काम कर रहा था. उसी समय शिव सागर सिंह के परिवार वालों ने मिलकर उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने बदला लेने की ठानी और पांच सालों के बाद 1999 में पिता की हत्या में शामिल पड़ोसी की हत्या कर आत्मसमर्पण करके जेल चला गया था. लेकिन जेल में रहने के दौरान उसे पता चला कि उसके बड़े भाई और चचेरे भाई की ट्रक एक्सीडेन्ट में विरोधियों ने हत्या करवा दी. इसके बाद जमानत पर छूटने के बाद 27 फरवरी 2005 को उसने शिव सागर सिंह की सरेआम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details