प्रयागराज: यूपी एसटीएफ की टीम भले ही 5 लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान को न पकड़ सकी हो. लेकिन, एसटीएफ की टीम ने पांच सौ तोतों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया है. यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने पक्षियों की तस्करी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के मुताबिक 500 तोतों को पांच पिंजरों में बेहरमी के साथ भरकर बेचने के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तस्करी को नाकाम कर दिया गया.
तोतों को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे तस्कर :यूपी एसटीएफ द्वारा गुरुवार को जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि कीडगंज थाना क्षेत्र में कार के अंदर पिंजरे में भरकर 500 तोतों को ले जाया जा रहा था. जिसको एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी करके पकड़ लिया और तीन तस्करों को गिरफ़्तार किया है. पकड़े गए तीनों तस्कर प्रयागराज के ही रहने वाले हैं. र ये लोग 100 से 500 रुपये में एक तोता खरीदकर उसे ज्यादा कीमत पर बेचते थे. प्रयागराज से तोतों की खेप लेकर ये तस्कर बेचने के लिए पश्चिम बंगाल जा रहे थे. इसी समय एसटीएफ की टीम ने इंतजाम,आरिफ और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि वो पक्षियों की तस्करी करते हैं. यहां से पक्षी ले जाकर बिहार और पक्षिम बंगाल में ऊंचे दामों पर बेचते हैं. इसी के साथ ही बताया कि दीपावली के नजदीक उल्लू की डिमांड ज्यादा होती है. जादू टोना करने के लिए लोग उल्लू की मुंह मांगी कीमत देने को तैयार रहते हैं
उमेश पाल हत्याकांड के 3 शूटर अभी तक फरारः गौरतलब है कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल समेत दो पुलिस वालों की बम और गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्याकांड में शामिल तीन शूटर पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. जबकि वारदात के मुख्य साजिशकर्ता अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस हिरासत में मेडिकल के लिए जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी. लेकिन, उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन शूटरों तक यूपी एसटीएफ के साथ ही प्रयागराज पुलिस भी नहीं पहुंच पायी है. देश भर में चर्चा का विषय बने उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांच पांच लाख के तीन शूटरों के साथ ही 50 हजार की इनामी महिला शाइस्ता परवीन भी फरार चल रही है. 24 फरवरी के बाद से फरार तीन शूटरों तक न तो एसटीएफ पहुंच सकी है और न ही प्रयागराज पुलिस शूटरों का पता लगा सकी है.
इसे भी पढ़े-उमेश पाल हत्याकांड में मददगार अतीक की बहन के घर नोटिस चस्पा, हो सकती है कुर्की
5-5 लाख के तीन इनामी फरारः प्रयागराज के 5-5 लाख के तीन इनामी शूटर पिछले 6 महीने से ज्यादा समय से फरार चल रहे हैं. लेकिन तेज तर्रार यूपी एसटीएफ की टीम इन शूटरों को पकड़ना तो दूर उनका पता भी नहीं लगा सकी है.जबकि एसटीएफ की कई टीमें प्रयागराज के साथ ही अन्य जिलों और दूसरे प्रदेशों में भी एसटीएफ की टीम शूटरों को तलाश रही है. लेकिन, उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है. इन शूटरों को पकड़ने के लिए एसटीएफ के साथ ही प्रयागराज पुलिस की कई टीमें भी लगी हुई हैं. लेकिन जिले की पुलिस भी सिर्फ हवा में तीर चला रही है.लेकिन यहां एक सवाल यह उठता है कि जब एसटीएफ को तोतों की तस्करी करने वालों का सुराग मिल रहा है तो अतीक गैंग के ये शूटर अभी तक पुलिस और एसटीएफ के हत्थे क्यों नहीं चढ़ सके हैं.
यह भी पढ़े-पांच लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम भगोड़ा घोषित, पुलिस ने घर पर चस्पा किया नोटिस