उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों की होगी सफाई, एसी ट्रेनों में नहीं मिलेंगे कबंल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जंक्शन पर आने वाली सभी ट्रेनों की साफ-सफाई की जा रही है. वहीं एसी ट्रेनों से पर्दे और कंबल हटा दिए गए हैं.

प्रयागराज जंक्शन
प्रयागराज जंक्शन

By

Published : Mar 21, 2020, 5:19 PM IST

प्रयागराज: भारतीय रेलवे के प्रयागराज मंडल, आगरा मंडल, झांसी मंडल को ट्रेन क्लींजोन बनाया गया है. इसमें यहां से जाने वाली ट्रेनों को अच्छे से सफाई करके रवाना किया जा रहा है. वहीं जो ट्रेनें यहां रुकती हैं उनकी भी अच्छे से सफाई करके आगे स्टेशनों पर रवाना किया जा रहा है.

रेलवे प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर लगाया है. ऑडियो चलाया जा रहा है, जहां वीडियो की व्यवस्था है वीडियो भी दिखाया जा रहा है, जिससे लोग जागरूक हो सकें.

ट्रेनों की होगी सफाई.

प्रयागराज मंडल से जो प्रारंभिक ट्रेनें हैं उनकी साफ-सफाई का प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है. साथ ही जो ट्रेनें अन्य जगहों से आकर रूकती हैं उन्हें भी अच्छे से साफ सफाई करके आगे के लिए रवाना किया जा रहा है.

इसके अलावा क्लीन ट्रेन स्टेशनों में आगरा, झांसी, प्रयागराज मंडल को बनाया गया है. एसी कोच में पर्दों को 31 मार्च तक हटा दिया गया है. साथ ही यात्रियों को कंबल भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. जो यात्री अपना कंबल ला सके उनको मना नहीं किया जाएगा. एसी कोच का तापमान 25 डिग्री कर दिया गया है, जिससे लोगों को कंबल न देने के बाद ठंड न लगे.

इसे भी पढ़ें:-नेताओं के बीच पहुंचा कोरोना, वसुंधरा राजे व यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने खुद को किया आइसोलेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details