उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: एसएसपी आवास भी बना हॉटस्पॉट, एस्कॉर्ट टीम के 12 लोग क्वारंटाइन

प्रयागराज जिले के एसएसपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आए 12 जवानों को कलंदीपुरम में क्वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही एसएसपी कार्यालय और आवास को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया है.

एस्कॉर्ट टीम के 12 लोग क्वॉरंटाइन.
एस्कॉर्ट टीम के 12 लोग क्वॉरंटाइन.

By

Published : Jun 17, 2020, 5:42 PM IST

प्रयागराज: पूर्व एसएसपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद से ही एसएसपी कार्यालय और आवास को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया है. इसके साथ ही कार्यालय से लेकर आवास पर स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा पूरे जगहों को सैनेटाइज कराया गया.

कार्यालय के सभी कमरों को पूरी तरह से सैनेटाइज कराया गया. इसके साथ ही एसएसपी आवास और एसएसपी कार्यालय में काम कर रहे पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की गई है. इसके साथ ही पूर्व एसएसपी के साथ चलने वाले एस्कॉर्ट टीम के 12 जवानों को कलंदीपुरम में क्वारंटाइन कर दिया गया है.

संपर्क में आने वालों की हो रही कोरोना जांच
कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व एसएसपी के साथ चलने वाले एस्कॉर्ट टीम के जितने भी लोग संपर्क में आये हैं, सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. उनके परिवार और घर में काम करने वाले सहित 32 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. इसमें से 20 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके साथ ही अभी कुछ की रिपोर्ट आनी बाकी है. जब तक रिपोर्ट आएगी नहीं तब तक संपर्क में आने वालों को क्वारंटाइन रहना होगा.

बरती जाएगी पूरी सावधानी
डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि एसएसपी आवास और कार्यालय को पूरी तरह से सुरक्षित करने के बाद ही कामकाज शुरू होगा. कानून व्यवस्था के कार्य बाधित न हों इसलिए कार्यालय और आवास को पूरी तरह सील नहीं किया जाएगा. पूरे एरिया को सैनेटाइज करने के साथ ही किसी को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

2 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों का लिया गया सैम्पल
नोडल अधिकारी ने बताया कि पूर्व एसएसपी और उनके गनर की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद से संपर्क में आने वालों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही कार्यालय में तैनात दो दर्जन पुलिसकर्मियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details