प्रयागराज: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की गई थी. इस मामले को लेकर सपा पार्टी कार्यालय में बैठक के दौरान निंदा करते हुए भाजपा सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई. इस मौके पर सपा के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में हुई आपात बैठक में सपा के जिला अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि छात्र हितों को लेकर संघर्ष कर रहे छात्रों, नौजवानों पर जिस तरह से लाठीचार्ज किया गया है. अंग्रेजी हुकूमत के दौरान जालियावाला बाग की घटना की याद ताजा कर दी है.
प्रयागराज: लाठीचार्ज मामले को लेकर सपा की बैठक, सरकार को बताया तानाशाह
यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले को लेकर प्रयागराज स्थित सपा कार्यालय में गुरुवार को आपात बैठक की गई. इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार तानाशाही पर उतर आई है. इस सरकार में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है.
उन्होंने भाजपा सरकार पर तानाशाही एवं लोकतन्त्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी सरकार जो छात्रों, नौजवानों, किसानों, गरीबों, कमजोर वर्ग के लोगों के साथ न्याय न कर सके, उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. सपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन ने इस घटना की निंदा करते हुए अपने बयान में कहा है कि कोरोना महामारी में नीट और जेईई की परीक्षा को टालने को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज बर्बरता और कायरता है.
सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने कहा कि सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल सहित अन्य युवा नेताओं पर किया गया लाठीचार्ज भाजपा सरकार की जन विरोधी और संवेदनहीन होने का परिचायक है. आपात बैठक में सर्व जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, गुलाब सिंह यादव, संदीप सिंह पटेल, रामसुमेर पाल, अनिल कुमार यादव, दूध नाथ पटेल, दान बहादुर मधुर आदि नेता मौजूद रहे.