प्रयागराज: मां दुर्गा की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि आज से प्रारंभ हो गई है. प्रथम दिन मठ-मंदिरों और घरों में घट स्थापना के साथ मैया शैलपुत्री की पूजा की गई. वहीं, अलोप शंकरी, ललिता देवी और मां कल्याणी देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की दर्शन पूजा करने की भीड़ रही. कई ज्योतिषाचार्य का मानना है कि मां दुर्गा इस बार हाथी पर सवार होकर आएंगी. यह अत्यंत उत्तम है. इससे साधकों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी. इन नौ दिनों में अलग-अलग देवी दुर्गा के चमत्कारी मंत्रों का जाप करने से हर कोई अपने कष्ट को इस बार दूर कर सकता है.
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन आज संगम नगरी के देवी मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. प्रयागराज की शक्तिपीठ अलोप शंकरी ललिता देवी समेत दूसरे देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया. लोग देवी मां के दर्शन-पूजन कर उनसे अपनी कामनाएं पूरी होने का आशीर्वाद ले रहे हैं. नवरात्रि के पहले दिन शक्तिपीठ कल्याणी देवी, ललिता देवी मंदिर और अलोप शंकरी समेत दूसरे देवी मंदिरों में शैलपुत्री रूप में मां का श्रृंगार किया गया. देवी मां अपने इस स्वरूप में भक्तों को दर्शन देते हुए उनका कल्याण करती हैं.
इसे भी पढ़े-Shardiya Navratri 2023 : शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां विंध्यवासिनी दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब