प्रयागराज : नैनी थाना क्षेत्र के ADA कॉलोनी से चोरी की गई तीन ब्रेजा कार बरामद कर गाड़ियों की चोरी करने वाले चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. ये अभियुक्त कार का शीशा तोड़कर डिवाइस से गाड़ी अनलॉक करके चोरी किया करते थे. नैनी पुलिस के साथ एसओजी नारकोटिक्स टीम ने वर्क आउट किया है.
एसओजी टीम ने नैनी इलाके से वाहन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर गैंग के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 3 चार पहिया वाहन टूल्स डिवाइस (ग्राइंडर मशीन, इन्गीनिशिन सिस्टम और कम्प्यूटराइज्ड इलेक्ट्रानिक डिवाइस) व 19 ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद किया गया है.
इस तरह वारदात को देते थे अंजाम
इन अभियुक्तों का अपराध करने का तरीका अलग था. ये लोग ब्रेजा कार के शीशे को तोड़ कर कंप्यूटराइज्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से हैंडल लॉक खोलते हैं और चुम्बकों की मदद से स्टेयरिंग को तोड़ देते हैं. फिर सेंसर चाबी की मदद से इंजन स्टार्ट कर लेते हैं. इसके बाद यह लोग मिर्जापुर होते हुए भभुआ, बिहार के रास्ते जिला कैमूर, बिहार व सासाराम ले जाकर अच्छे दामों पर बेच देते हैं. साथ ही यह लोग इन कारों से स्मैक व शराब की तस्करी करते हैं.
पकड़े गए अभियुक्तों ने उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र से लगभग एक दर्जन कारों की चोरी की है. ये लोग कई राज्यों में घूम-घूमकर मारुति ब्रेजा कार की ही चोरी करते हैं. क्योंकि ब्रेजा कार के लॉक को तोड़ने में इन्हें महारथ हासिल है.