बरेलीःजिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो गई. प्रयागराज पुलिस टीम ने बरेली की जिला जेल पहुंचकर करीब 1 घंटे तक कागजी कार्रवाई पूरी की. इसके बाद अशरफ का मेडिकल कराने के बाद बरेली जिला जेल अशरफ को प्रयागराज पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस उसे लेकर रवाना हुई. दोपहर में उसका काफिला रायबरेली पहुंच चुका था. टोल प्लाजा में वैन खराब हुई तो धक्के मारकर स्टार्ट किया गया. रायबरेली के रास्ते उसे प्रयागराज ले जाया जा रहा है.
अशरफ को लेने आई पुलिस टीम बॉडी वार्न कैमरे के साथ-साथ अत्याधुनिक हथियारों से लैस थी. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अशरफ को जिला जेल से निकालकर प्रयागराज पुलिस के काफिले के साथ रवाना हो गया. गौरतलब है कि प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ पर आरोप है कि उसने जेल में रहते हुए उसने हत्या की साजिश रची थी. उसी उमेश पाल हत्याकांड को लेकर माफिया अतीक अहमद की भी पेशी होनी है.
बरेली में भी दर्ज है अशरफ पर मुकदमाःजिले के बिथरी चैनपुर थाने में 7 मार्च को एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से उसके गुर्गे गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करते हैं. मुलाकात के दौरान अभियोजन पक्ष पुलिस अधिकारियों और गवाहों की हत्या की साजिश रची जाती है. इतना ही नहीं गैरकानूनी तरीके से उसके खाने-पीने का सामान भी जेल में अधिकारियों की मदद से पहुंचाया जाता था. इसमें अब तक दो बंदी रक्षक सहित 7 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इनमें अशरफ का नाम भी शामिल है. बरेली के जिला में ही रहते हुए अशरफ पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का भी आरोप है. प्रयागराज की अदालत में अशरफ को अब उमेश पाल हत्याकांड के मामले में भी पेश होना है.