उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली जिला जेल से रायबरेली पहुंचा अशरफ का काफिला, टोल प्लाजा पर धक्के मारकर स्टार्ट हुई वैन - अतीक अहमद का भाई अशरफ

बुधवार को माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बरेली जिला से लेकर पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हुई. अशरफ का काफिला रायबरेली पहुंच चुका है, टोल प्लाजा पर वैन खराब होने पर धक्के मारकर स्टार्ट की गई.

Umesh Pal murder case
Umesh Pal murder case

By

Published : Apr 12, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 6:34 PM IST

बरेलीःजिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो गई. प्रयागराज पुलिस टीम ने बरेली की जिला जेल पहुंचकर करीब 1 घंटे तक कागजी कार्रवाई पूरी की. इसके बाद अशरफ का मेडिकल कराने के बाद बरेली जिला जेल अशरफ को प्रयागराज पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस उसे लेकर रवाना हुई. दोपहर में उसका काफिला रायबरेली पहुंच चुका था. टोल प्लाजा में वैन खराब हुई तो धक्के मारकर स्टार्ट किया गया. रायबरेली के रास्ते उसे प्रयागराज ले जाया जा रहा है.

कड़ी सुरक्षा के बीच बरेली जिला जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ अशरफ

अशरफ को लेने आई पुलिस टीम बॉडी वार्न कैमरे के साथ-साथ अत्याधुनिक हथियारों से लैस थी. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अशरफ को जिला जेल से निकालकर प्रयागराज पुलिस के काफिले के साथ रवाना हो गया. गौरतलब है कि प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ पर आरोप है कि उसने जेल में रहते हुए उसने हत्या की साजिश रची थी. उसी उमेश पाल हत्याकांड को लेकर माफिया अतीक अहमद की भी पेशी होनी है.

बरेली में भी दर्ज है अशरफ पर मुकदमाःजिले के बिथरी चैनपुर थाने में 7 मार्च को एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से उसके गुर्गे गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करते हैं. मुलाकात के दौरान अभियोजन पक्ष पुलिस अधिकारियों और गवाहों की हत्या की साजिश रची जाती है. इतना ही नहीं गैरकानूनी तरीके से उसके खाने-पीने का सामान भी जेल में अधिकारियों की मदद से पहुंचाया जाता था. इसमें अब तक दो बंदी रक्षक सहित 7 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इनमें अशरफ का नाम भी शामिल है. बरेली के जिला में ही रहते हुए अशरफ पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का भी आरोप है. प्रयागराज की अदालत में अशरफ को अब उमेश पाल हत्याकांड के मामले में भी पेश होना है.

बॉडी वार्न कैमरों से लैस थे पुलिसकर्मीःबरेली की जिला जेल से लेने पहुंची प्रयागराज की पुलिस बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए नजर आई. उस पर बॉडी वार्न कैमरे लगे हुए थे. प्रयागराज की अदालत ने अशरफ की सुरक्षा को लेकर पुलिस टीम को सख्त आदेश दिए थे कि अशरफ को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैमरा की निगरानी में बरेली से प्रयागराज लाया जाए. अशरफ को लेकर शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ और रायबरेली होते हुए प्रयागराज ले जाने की संभावना है. जिस थाना क्षेत्र से प्रयागराज पुलिस का काफिला गुजरेगा, उस थाने की पुलिस भी सुरक्षा के लिए काफिले के साथ-साथ चलेगी.

सफेद कुर्ते पजामे में नजर आया अशरफ:जिला जेल से निकलते हुए अशरफ सफेद कुर्ते पजामे में नजर आया. इसके साथ ही उसके हाथ में दो झोले भी नजर आए. इनको अशरफ ने खुद पुलिस वैन रखा. अशरफ के शाम तक प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंःBareilly News : स्वास्थ्य खराब होने के चलते टली अशरफ की पेशी, एंटी करप्शन कोर्ट में करना था हाजिर

Last Updated : Apr 12, 2023, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details