प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में गुरुवार को बड़ी संख्या में पुलिस वालों को तबादला कर दिया गया. जनपद में 3 साल या उससे अधिक की अवधि पूरी करने वाले इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल्स का गैर जनपद तबादला करने का आदेश गुरुवार को जारी किया गया. पुलिस आयुक्त कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार 16 निरीक्षक के साथ ही 201 सब इंस्पेक्टर और 375 हेड कॉन्स्टेबल्स और कांस्टेबल की तत्काल नई तैनाती वाले जनपद में जाकर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है.
पुलिसकर्मियों का गैर जनपद में तबादला
लोकसभा चुनाव2024 से पहले एक ही जिले में 3 साल या उससे अधिक समय से जमे हुए पुलिसकर्मियों का गैर जनपद तबादला करने के लिए शासन से लिस्ट मांगी गयी थी. जिसमें संगम नगरी प्रयागराज में 3 साल से ज्यादा समय से डटे हुए पुलिसकर्मियों की संख्या 500 के पार हो गई थी. प्रयागराज पुलिस कमिश्नर कार्यालय से भेजी गई पुलिसकर्मियों की सूची के आधार पर मुख्यालय से गैर जनपद में तबादले का आदेश जारी हो चुका था. जिसके बाद पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के कार्यालय से गुरुवार की शाम गैर जनपद दिया गया है.