प्रयागराजः पुलिस ने 40 लाख रुपयों के साथ समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉ. मान सिंह को पकड़ा है. पुलिस ने थाने ले जाकर सपा एमएलसी से बरामद रुपयों के बारे में जानकरी मांगी, लेकिन एमएलसी डॉ. मान सिंह रुपयों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दे सके. सपा एमएलसी के पास से बरामद रुपयों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मामले की जांच के लिए बुलाया है. आशंका है कि इन रुपयों का इस्तेमाल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों की खरीद-फरोख्त करने में किया जाने वाला था.
मीडिया से बातचीत करते सपा एमएलसी. प्रयागराज शहर से दूर मेजा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक ढाबे पर पुलिस ने छापेमारी की. यहां अपने साथी के साथ मौजूद सपा एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव की गाड़ी की तलाशी ली गई. पुलिस की तलाशी में गाड़ी से 40 लाख रुपये बरामद हुए, जिसके बाद पुलिस ने बरामद रुपयों के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन एमएलसी रुपयों के बारे कोई खास जानकारी नहीं दे सके, जिसके बाद पुलिस रुपयों के साथ ही सपा एमएलसी को थाने ले गई.
पुलिस ने की पूछताछ
थाने पर पुलिस की घंटों की पूछताछ के बाद भी एमएलसी ये नहीं बता सके कि रुपये किसके हैं, कहां से आए हैं और वो इन रुपयों को लेकर कहां जा रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में इन रुपयों को खपाने के लिए जे जाया जा रहा था. बता दें कि डॉ. मान सिंह यादव इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सपा के एमएलसी हैं.
इसे भी पढ़ें:-भाजपा को हटाने के लिए सभी दलों को एक मंच पर आने की जरूरत: शिवपाल
थाने पर जुटी सपाइयों की भीड़
सपा एमएलसी को थाने पर बैठाए जाने की जानकारी मिलते ही थाने पर सपाइयों की भीड़ जुटने लगी. सुबह तक थाने पर बड़ी संख्या में सपा नेताओं की भीड़ जुट गई, जिसके बाद पुलिस ने रुपयों को जब्त करते हुए विधायक को थाने से जाने दिया. इनकम टैक्स की टीम बरामद रुपयों के बारे जांच-पड़ताल करेगी, जिसके बाद पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.
सपा एमएलसी ने दी सफाई
वहीं सपा एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव का कहना है कि रात में उनके साथ सोनभद्र से उनके व्यापारी मित्र संजय यादव लौट रहे थे. संजय के पास बैग में कैश रखा हुआ था, जिस वजह से वो सुरक्षा के लिए उनकी गाड़ी में आकर बैठ गए थे. देर रात जब वो ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे, उसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी लेकर कैश बरामद किया. सपा एमएलसी ने सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा बिना वजह परेशान किये जाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उनकी गाड़ी से बरामद 40 लाख रुपये की रकम को उनके साथ मौजूद व्यापारी का उन्होंने बताया. उनका कहना है कि पुलिस ने व्यापारी द्वारा कबूल किये जाने के बाद भी बरामद रकम के बारे में उनसे जबरन पूछताछ की.
जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के लिए चाहिए 43 वोट
प्रयागराज में जिला पंचायत के कुल 84 सदस्य हैं और अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के लिए कुल 43 वोटों की जरूरत है, लेकिन सपा और भाजपा दोनों ही पार्टी 43 के आंकड़े से दूर हैं. इस वजह से दोनों ही उम्मीदवारों की तरफ से जीत हासिल करने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. फिलहाल सपा और भाजपा दोनों की तरफ से अपनी-अपनी जीत का दावा किया जा रहा है. सपा और भाजपा के पास 28 और 29 वोट होने का अनुमान है और जीत के लिए दोनों को 43 वोटों की जरूरत है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सपा एमएलसी की गाड़ी से कैश बरामद होने के बाद सुबह पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित का कहना है कि एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव, व्यापारी संजय यादव और अरुण यादव के पास से तलाशी में 40 लाख रुपये बरामद हुए हैं, जिसके बाद धारा 171 के साथ इनकम टैक्स अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. एसपी के मुताबिक पुलिस को आशंका है कि ये रुपये जिला पंचायत सदस्यों की खरीद-फरोख्त करने में इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इसी वजह से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.