प्रयागराज: कैंट थाना क्षेत्र में एक अंतर्राज्यीय हाईटेक असलहा तस्कर का पुलिस ने खुलासा किया है. गैंग का सरगना इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र था. इस तस्करी का कारोबार सोशल मीडिया के जरिए किया जा रहा था. छात्र नेता और उसके गैंग के आरोपी फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए असलहों की तस्करी करते थे. ये 25 से 27 हजार में असलहों की बिक्री किया करते थे. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास एक रिवाल्वर, एक पिस्टल, तीन तमंचा और 11 बम बरामद किया है.
अंतर्राज्यीय हाईटेक असलहा तस्कर गैंग का खुलासा. पुलिस प्रशासन की फेक आईडी बनाकर होता था कारोबार
प्रयागराज पुलिस के हत्थे चढ़े ये लोग एक अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. इलाहबाद विश्विद्यालय का छात्र नेता अनुराग सिंह गिरोह का मुख्य सरगना है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र नेता व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए बड़ी आसानी से गिरोह को संचालित कर असलहों की बिक्री करता था. इतना ही नहीं ये गैंग क्राइम ब्रांच की फेक आईडी बनाकर अपने असलहों का मॉडल पोस्ट कर बेचता था.
इसे भी पढ़ें:-नोएडा: कुख्यात रणदीप गैंगस्टर के 3 गुर्गे अरेस्ट, रंगदारी मांगने का है आरोप
एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि असलहों का कारोबार करने वाले छात्र नेता के साथ 11 से 12 लोग टीम बना कर काम करते थे.