प्रयागराज:जिले की कौंधियारा थाने की पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर हत्या के प्रयास के अलावा कई अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
प्रयागराज: पुलिस ने वांछित दो अपराधियों किया गिरफ्तार - प्रयागराज न्यूज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कौंधियारा थाने की पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर हत्या के प्रयास के अलावा कई अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर जनपद में वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान एसपी यमुनापार और सीओ बारा अजीत कुमार रजक के निर्देश पर थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने इन दोनों अपराधियों पर गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी मो.जावेद पुत्र मोहम्मद राशिद तथा मोहम्मद शाहरुख पुत्र सलमान निवासीगण अकोढ़ा कौंधियारा प्रयागराज को सड़वा नहर पुलिया से सुबह साढ़े 6 बजे गिरफ्तार किया. जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों पर धारा 307 के अलावा कई अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.