प्रयागराज:बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद गैंग के लिये काम करने वाले शूटर को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए शूटर का नाम तालिब उर्फ एसपी सिटी है. गौरतलब है कि वह जरायम की दुनिया में 'एसपी सिटी' के नाम से ही मशहूर है. पकड़े गए शूटर तालिब के पास से पुलिस को 4 देशी बम बरामद हुए हैं.
शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा शूटर तालिब के ऊपर 16 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. अतीक गैंग से जुड़ा ये शातिर शूटर पूरामुफ्ती थाने के टॉप टेन बदमाशों में से एक है. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी, लेकिन ये लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.