प्रयागराज:पुलिस ने बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को गिरफ्तार किया है. अशरफ पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
जानें पूरे मामला
25 जनवरी 2005 दिन मंगलवार को दोपहर के समय बसपा विधायक राजू पाल एसआरएन अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस से लौट रहे थे. तभी उनकी गाड़ी को घेरकर गोलियों की बौछार कर दी गई. राजू पाल खुद अपनी क्वॉलिस गाड़ी चला रहे थे.
बसपा विधायक की हत्या से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई थी. विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने धूमनगंज थाने में तत्कालीन सपा सांसद अतीक अहमद, उनके छोटे भाई अशरफ के अलावा उनके करीबियों फरहान, आबिद, रंजीत पाल, गुफरान, समेत नौ लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120, 506 आईपीसी और 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.
राजनीतिक रंजिश के चलते हुई थी राजू पाल की हत्या
अतीक अहमद तब फूलपुर से सपा सांसद थे. उनके भाई अशरफ को चार महीने पहले ही अक्तूबर 2004 में हुए शहर पश्चिमी विधानसभा के उपचुनाव में राजू पाल के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ेंःकानपुर में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदना, कार्रवाई के दिए निर्देश