उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज पुलिस ने 3 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, 17 भैंस बरामद - प्रयागराज ताजा समाचार

यूपी के प्रयागराज में पुलिस ने वाराणसी की ओर जा रही ट्रक से 17 भैंस को बरामद किया है. बता दें कि ये भैंस तस्करी करके ले जाई जा रही थीं. पुलिस ने 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रयागराज से 3 पशु तस्कर गिरफ्तार.
प्रयागराज से 3 पशु तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Jan 30, 2021, 7:08 AM IST

प्रयागराज: जनपद के हंडिया थाना पुलिस ने पशु तस्कर के एक समूह को गिरफ्तार किया है. ये पशु तस्कर पशुओं को ट्रक में बुरी तरह से भरकर वाराणसी की ओर रास्ते पर जा रहे थे. सूचना के अनुसार चेकिंग के दौरान पशु तस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया.

जानें पूरा मामला
थाना हाजा से हंडिया थाना पुलिस को सूचना दी गई कि वांछित पशु तस्कर वाराणसी हाईवे मार्ग की ओर जा रहे हैं. सूचना के अनुसार हंडिया क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में हंडिया स्थित बगहा क्रॉसिंग पर बैरिकेडिंग लगा कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक ट्रक में बुरी तरह से भरकर ले जाई जा रही भैंस बरामद हुई. भैंसों के मुंह को बुरी तरह से बांधा गया था और उन्हें रस्सी से बांधकर ट्रक में भर कर ले जाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने 17 भैंस को बरामद किया है. पुलिस ने 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details