प्रयागराज :कहते हैं, कलाकार किसी धर्म और मजहब का मोहताज नहीं होता है. ऐसा ही मिसाल देखने को मिला है प्रयागराज के पत्थरचट्टी रामलीला कमेटी में. इस रामलीला कमेटी में लगभग 11 वर्षों से हमीद मियां राम-सीता सहित लगभग 150 कलाकारों का मेकअप करते चले आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि यह शिक्षा इनको अपने घर के परिवारिक माहौल से ही मिली है, और यह इन दिनों प्रयागराज में काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं.
नवरात्रि के दिनों में प्रयागराज में चल रही रामलीला में हिंदू मुस्लिम भाईचारे का सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिल रहा है. पत्थरचट्टी रामलीला कमेटी में काम करने वाले कुछ कलाकार मुस्लिम हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जो एक कलाकार को, उसके किरदार को उसी रूप में उतारता है, वह भी एक मुस्लिम समुदाय से है. लेकिन उनके इस धार्मिक कार्य को देखकर उनके धर्म का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.
मेकअप मैन हमीद भाई प्रयागराज के करैली के रहने वाले हैं. इनका कहना है कि इनका परिवार हिंदू मुस्लिम भाईचारे को लेकर हमेशा चला है और उसी से प्रेरणा पाकर उन्होंने 11 साल की उम्र से ही घर से निकल पड़े और विभिन्न रामलीला में मंचन करने वाले कलाकारों को सजाते रहे हैं. पूरे 10 दिन तक चलने वाली इस रामलीला में आपसी भाईचारे का सौहार्द देखने को मिलता है.