उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री संजय निषाद बोले- महाकुंभ से पहले 500 नाविकों को मिलेगा रोजगार, मोदी-योगी सरकार कर रही समाज का उत्थान

प्रयागराज (Sangam Nagri Prayagraj) पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Minister Sanjay Nishad) ने 4 नाविकों को नावों का तोहफा दिया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ से पहले 500 नाविकों को रोजगार दिया जाएगा.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 10:07 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 6:37 AM IST

मीडिया से बात करते मंत्री संजय निषाद.

प्रयागराज: यूपी सरकार के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद गुरुवार को संगम नगरी पहुंचे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मंत्री ने क्षेत्र में मछुआ समुदाय को एक बड़ी सौगात दी. मंत्री ने कहा कि अगर किसी को भोजन और कपड़ा देंगे तो वह कुछ दिन चलेगा. लेकिन, अगर उसे रोजगार देंगे तो उसका जीवन यापन हो सकेगा.

संगम नगरी में इनरव्हील क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मछुआ समुदाय के लोगों को बुलाया गया था. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. मंत्री ने रोजगार देने के लिए 4 मछुवारों को नाव वितरित की. उन्होंने कहा कि यह तो एक शुरुआत है, अब मछुआ कल्याण कोष से नविकों को महाकुंभ से पहले 500 नावें उनके रोजगार के लिए वितरित की जाएंगी. वहीं, मंत्री ने कहा कि अगर वह किसी को भोजन देंगे, किसी को कपड़ा देंगे तो वह कुछ ही दिनों तक चलेगा, लेकिन, अगर वह उन्हें रोजगार देंगे तो उनका जीवन यापन आसानी से होगा.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मछुआरा समाज ने भगवान राम को गंगा नदी पार कराई थी. त्रेता युग में भगवान राम को श्रृंगवेरपुर में घाट के पार उतरा था. उन्होंने कहा है कि मछुआ समाज ने सबको मझधार से पार उतारा है. लेकिन, खुद मछुआरा समुदाय आज मझधार में फंसा हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को मछुआ समाज ने वोट दिया था. लेकिन, उन्हें सभी राजनीतिक दलों ने बेसहारा छोड़ दिया. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार मछुआरा समाज का कल्याण कर रही है.

कैबिनेट मंत्री ने अयोध्या जंक्शन का नाम अयोध्या धाम जंक्शन किए जाने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा है कि धाम का मतलब मार्ग होता है. भगवान राम ने त्रेता युग में कल्याण के युग में आए थे. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार नीतियों के जरिए जनता का कल्याण कर रही है. अयोध्या को मुगलों ने फैजाबाद कर दिया था. उसे दोबारा योगी सरकार ने अयोध्या नाम दिया है. उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. नए साल 2024 में 22 जनवरी को मंदिर का लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा होगी. ऐसे में जब पूरे देश और दुनिया के लोग यहां पर आएंगे तो यह धाम ही कहा जाएगा.

यह भी पढ़ें- 'जिला हाथरस' मूवी के अभिनेता शहबाज खान शूटिंग के दौरान बोले, यूपी में फिल्म सिटी जरूर बनेगी

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का तंज, कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा को बताया ढोंग

Last Updated : Dec 29, 2023, 6:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details