प्रयागराज: यूपी सरकार के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद गुरुवार को संगम नगरी पहुंचे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मंत्री ने क्षेत्र में मछुआ समुदाय को एक बड़ी सौगात दी. मंत्री ने कहा कि अगर किसी को भोजन और कपड़ा देंगे तो वह कुछ दिन चलेगा. लेकिन, अगर उसे रोजगार देंगे तो उसका जीवन यापन हो सकेगा.
संगम नगरी में इनरव्हील क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मछुआ समुदाय के लोगों को बुलाया गया था. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. मंत्री ने रोजगार देने के लिए 4 मछुवारों को नाव वितरित की. उन्होंने कहा कि यह तो एक शुरुआत है, अब मछुआ कल्याण कोष से नविकों को महाकुंभ से पहले 500 नावें उनके रोजगार के लिए वितरित की जाएंगी. वहीं, मंत्री ने कहा कि अगर वह किसी को भोजन देंगे, किसी को कपड़ा देंगे तो वह कुछ ही दिनों तक चलेगा, लेकिन, अगर वह उन्हें रोजगार देंगे तो उनका जीवन यापन आसानी से होगा.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मछुआरा समाज ने भगवान राम को गंगा नदी पार कराई थी. त्रेता युग में भगवान राम को श्रृंगवेरपुर में घाट के पार उतरा था. उन्होंने कहा है कि मछुआ समाज ने सबको मझधार से पार उतारा है. लेकिन, खुद मछुआरा समुदाय आज मझधार में फंसा हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को मछुआ समाज ने वोट दिया था. लेकिन, उन्हें सभी राजनीतिक दलों ने बेसहारा छोड़ दिया. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार मछुआरा समाज का कल्याण कर रही है.