प्रयागराजःजिले के एमएलएन मेडिकल कॉलेज (Moti Lal Nehru Medical College) से जुड़े स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भारी भीड़ जुट रही है. अस्पताल में मिलने वाले बेहतर इलाज की वजह से यहां आने वाले मरीजों का अस्पताल पर निरन्तर भरोसा बढ़ रहा है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एस पी सिंह का कहना है कि सरकार की मंशा के अनुरूप मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं दी जा रही हैं. जिससके चलते प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेज में प्रयागराज का मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज बेहतर इलाज और ऑपरेशन करने में नंबर वन बना है.
हर महीने में आते है करीब 75 हजार मरीजःजानकारी के अनुसार, यूपी चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेज में एक सर्वे करवाया गया. सर्वे की रिपोर्ट में प्रयागराज के MLN मेडिकल कॉलेज को यह उपलब्धि हासिल हुई है. प्रयागराज मेडिकल कॉलेज से जुड़े स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में हर महीने 75 हजार के करीब मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं, जिसमें करीब साढ़े पांच हजार मरीज भर्ती हो रहे है. वहीं, इनमें करीब ढाई हजार मरीजों का ऑपरेशन भी किया जा रहा है. इसके साथ ही अस्पताल से मरीजों को स्वस्थ हुए बिना डिस्चार्ज करवाने के मामले भी अन्य मेडिकल कॉलेज की तुलना में सबसे कम है.