उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर बंदूक से दी गई सलामी - प्रयागराज चंद्रशेखर आजाद की पूण्य तिथि

प्रयागराज के आजाद पार्क में चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर 21 बन्दूकों से सलामी भी दी गई. अल्फ्रेड पार्क में आजाद की वीरगाथा को याद किया गया.

आजाद पार्क में मनाई गई चंद्रशेखर आजाद की पूण्य तिथि
आजाद पार्क में मनाई गई चंद्रशेखर आजाद की पूण्य तिथि

By

Published : Feb 27, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 7:09 PM IST

प्रयागराज:चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि शनिवार को आजाद पार्क में मनाई गई. इस अवसर पर 21 बन्दूकों से सलामी भी दी गई. शहादत दिवस के अवसर पर फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल और उपभोक्ता फोरम के चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

लोगों ने दी श्रद्धांजलि

आज है शहादत दिवस

इस अवसर पर उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि आज इस धरती को पूजने का दिवस है. यहां पर शहीद चंद्रशेखर आजाद ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. सही मायने में कहा जाए तो उन्होंने अपनी शहादत देकर देश की आजादी की नींव रखी थी. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह गौड़ ने कहा कि हमारे देश की आजादी में जिन महापुरुषों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, उसमें शहीद चंद्रशेखर आजाद का आज शहादत दिवस है. इस अवसर पर हम उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की चिंता नहीं की और देश को आजाद करने के लिए अपनी शहादत दी. उन्होंने देश की आजादी को सर्वोच्च माना. वह कहते थे कि मैं आजाद हूं और आजाद रहूंगा. इस अवसर पर सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल ने कहा कि आज अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस है.


लोगों ने दी श्रद्धांजलि

27 फरवरी 1931 में प्रयागराज के कम्पनी बाग स्थित अल्फ्रेड पार्क में स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए थे. आज उनकी शहादत दिवस पर अल्फ्रेड पार्क में आजाद की वीरगाथा को याद किया गया. इस दौरान प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों ने आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. साथ ही उनकी वीर गाथा से लोगों को प्रेरणा लेने के लिए कहा. पार्क में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग से लेकर विभिन्न स्कूल के बच्चे भी मौजूद रहे. आजाद पार्क में दिन भर विभिन्न संस्थाओं द्वारा श्रद्धांजलि देने का सिलसिला चला. इस दौरान आए लोगों ने आजाद को श्रद्धांजलि दी और उनकी प्रतिमा के साथ फोटो भी खिंचवाई.

इसे भी पढ़ें -चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान

Last Updated : Feb 27, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details