पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने दी जानकारी प्रयागराज: जिले में जनवरी 2024 में शुरू होने वाले माघ मेला की तैयारियों को लेकर पुलिस ने रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है. माघ मेला को लेकर पुलिस विभाग की तरफ से पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक कर दो महीने बाद शुरू होने वाले मेले की सुरक्षा को लेकर रणनीति पर चर्चा की गयी है. पुलिस आयुक्त ने बताया कि कुम्भ मेला 2025 से पहले इस माघ मेला का आयोजन होने वाला है. जिसे वो कुम्भ के रिहर्सल के रूप में मानकर कार्य की तैयारी करेंगे. इसी के साथ 2024 के माघ मेले को बीते माघ मेला से बेहतर बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रयागराज में 14 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत हो जाएगी. लेकिन, इस बार के माघ मेले को पिछले माह मेलों के मुकाबले और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए पुलिस विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. माघ मेला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त समेत डीसीपी गंगा नगर, डीसीपी यमुना नगर के साथ ही डीसीपी हेड क्वार्टर ने मिलकर उन पुलिस वालों के साथ बैठक की, जो पिछले माघ मेलों में मेला क्षेत्र में ड्यूटी कर चुके है. कुम्भ मेला 2025 से पहले लगने वाले इस माघ मेले को कुम्भ के रिहर्सल के रूप में किया जाएगा.
इसे भी पढ़े-माघ मेले में लगाया जाएगा वाटर ATM, श्रद्धालुओं को मिलेगा शुद्ध पानी
पुरानी कमियों का पता लगाकर दूर करने की रणनीति:पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की गयी. इस बैठक में पुलिस आयुक्त ने डीसीपी, एसीपी से लेकर थानेदार तक पिछले माघ मेला से जुड़ी जानकारी हासिल की. पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि पुलिस वालों से यह जानकारी ली कि पिछले बार उनके क्षेत्र में किसी तरह की परेशानी मेला के दौरान उत्पन्न तो नहीं हुई थी. पीछले माघ मेला के दौरान जिनके भी क्षेत्र में किसी प्रकार की दिक्कत परेशानी हुई थी, उसकी क्या वजह थी? उसका समाधान कैसे हुआ? इस बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. इसी के साथ पुलिस आयुक्त ने पिछले मेला के दौरान हुई समस्याएं आगामी माघ मेला में न होने पाए, उसको लेकर डीसीपी और एसीपी के साथ मिलकर रणनीति बनायी.अफसरों ने बैठक के दौरान यह फैसला लिया कि पहले हुई किसी प्रकार की चूक या गलती आगामी माघ मेला में सामने न आये, उसके लिए अभी से रणनीति बनाकर काम शुरू किया जाएगा.
कुम्भ मेला का रिहर्सल होगा आगामी माघ मेला:2025 में लगने वाले कुम्भ मेला के आयोजन से पहले प्रयागराज में 2024 में माघ मेला लगने वाला है.दो महीने बाद शुरू होने वाले इस माघ मेला को पुलिस फुल ड्रेस रिहर्सल मानकर तैयारी करने वाली है. पुलिस आयुक्त रमित शर्मा का कहना है कि कुम्भ के आयोजन से पहले एक माघ मेला का आयोजन होना है. जिस मेले को अब पुलिस कुम्भ के ट्रायल के तौर पर लेकर चल रही है. पुलिस की तरफ से इस माघ मेला में कुंभ की तर्ज पर प्लानिंग करके मेला का सफल और सुरक्षित आयोजन करने की तैयारी है. कुम्भ मेला में सुरक्षा और अन्य बिंदुओं को लेकर जो भी नए कार्य करने होंगे, उनका भी ट्रायल इस माघ मेला में किया जा सकता है. ट्रायल करने के दौरान उसके परिणाम को देखकर कुम्भ में उसको और भी बेहतर तरीके से लागू किया जा सकता है.
यह भी पढ़े-हाइब्रिड सोलर लाइट से जगमग होगा माघ मेला, तकनीक से बचेगी बिजली, विभाग ने तैयार की ये रणनीति