प्रयागराज: रेलवे स्टेशन में मची पानी की लूट, वीडियो वायरल - social distancing violation
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जंक्शन का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि ट्रेन में बैठे यात्री ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म पर रखी गई पानी का बोतल लेने के लिए टूट पड़े हैं. उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने वीडियो की जांच कराने का आदेश दिया है.
प्रयागराज: कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन-4 जारी है. ऐसे में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को वापस घर लाने के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रही है. ऐसे में प्रयागराज जंक्शन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ट्रेन में बैठे यात्री ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म पर रखी गई पानी का बोतल लेने के लिए लूट मचा रहे हैं. यात्रियों के लूट को रोकने के लिए प्लेटफार्म पर तैनात कर्मचारियों ने यात्रियों के ऊपर लाठी भी भांजी. वीडियो वायरल होते ही मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने वीडियो का जांच कराने का आदेश दिया है. वहीं मौके पर कोई आरपीएफ और जीआरपी पुलिस नहीं दिखी.