उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: ऑरेंज जोन में शामिल हुई संगमनगरी, जिला प्राशासन अलर्ट - ग्रीन जोन

यूपी के प्रयागराज जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब यह जिला ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में चला गया है. इसके कारण जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है.

फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च

By

Published : May 2, 2020, 5:38 PM IST

प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रयागराज अब ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में चला गया है. वहीं कोरोना के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है और लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करा रही है.

हर सर्किल क्षेत्र में हुआ फ्लैग मार्च
जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च करके लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया. लाउडस्पीकर के जरिए क्षेत्राधिकारियों ने लोगों से घर से न निकलने की अपील की.

घरों में रहकर करें लॉकडाउन का पालन
चौक के रहने वाले विशाल गुप्ता ने बताया कि प्रयागराज जनपद ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में पहुंच गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद पुलिस द्वारा सुबह से लगातार फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी को घर में रहने की सलाह दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details