प्रयागराज :संगमनगरी को अब तीन और फ्लाइटों की सौगात मिलने जा रही है. इसी साल अक्टूबर में जेट एयरवेज़ दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इस समय इंडिगो और एलायंस एयर ही प्रयागराज में यात्रियों को विमान सेवा की सुविधा दे रहा है. यहां से कुल 13 शहरों के लिए फ्लाइट मिल रही है.
अब यहां जेट एयरवेज की सुविधा शुरू हो जाने पर शहर में तीन विमान कंपनियों की सेवा उपलब्ध हो जाएगी. इसके पहले साल 2019 में जेट एयरवेज़ सेवा दे रहा था. कंपनी बंद होने की वजह से सेवा बंद हो गई. अब फिर विमान कंपनी सेवा शुरू करने की तैयारी में जुटा है. अगर कार्य समय से पूरा हो जाएगा तो अक्टूबर से तीन शहरों की उड़ान जेट विमान कंपनी से शुरू हो जाएगी.