प्रयागराजः संगम पर आने वाले श्रद्धालुओं की नाव के भाड़े की शिकायत को देखते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण नावों की ऑनलाइन बुकिंग करवाने की तैयारी कर चुका है. ऑनलाइन बोट बुकिंग के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण की वेबसाइट बनवाई जा रही है. प्राधिकरण की इसी वेबसाइट के जरिए श्रद्धालु नाव की बुकिंग कर सकेंगे. साथ ही वेबसाइट के जरिए संगम पर होने वाली आरती की बुकिंग भी की जा सकती है.
संगम तट पर लगने वाले माघ मेले का आयोजन करने वाला प्रयागराज मेला प्राधिकरण अब अपना पोर्टल वेबसाइट तैयार करवा रहा है. जिसके जरिए संगम स्नान या घूमने के लिए आने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन ही बोट की बुकिंग करवा सकते हैं. इसके साथ ही श्रद्धालु प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा करवाई जाने वाली आरती को करने के लिए भी ऑनलाइन ही बुकिंग कर सकेंगे. प्रयागराज मेला प्राधिकरण के वीसी अरविन्द चौहान का कहना है कि संगम पर आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में मेला क्षेत्र में सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही ऑनलाइन बोट और आरती की बुकिंग शुरू की जाएगी.
वीसी अरविन्द चौहान प्रयागराज मेला प्राधिकरण संगम जाने के लिए वेबसाइट के जरिए बुक कर सकेंगे बोटसंगम तट पर आने वाले श्रद्धालु आने वाले दिनों में घर बैठे ही नाव की बुकिंग कर सकते हैं. जिसके लिए उन्हें प्रयागराज मेला प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाना होगा. जहां से एक क्लिक के जरिए श्रद्धालु घर बैठे नाव बुक कर सकेंगे. श्रद्धालुओं को ऑनलाइन ही नाव के किराए की जानकारी भी मिल जाएगी और उन्हें किस वक्त किस नाव से जाना है इसकी जानकारी भी मिलेगी. प्रयागराज मेला प्रधिकरण की वेबसाइट बन रही है, जिसमें इन सभी बातों का ध्यान रखा जा रहा है कि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत व परेशानी न हो. इसी वजह से ऑनलाइन नाव की बुकिंग के साथ ही आरती की बुकिंग की व्यवस्था शुरू की जाने वाली है.
नाविकों ने ऑनलाइन वोट बुकिंग शुरू करने को बताया अन्याय संगम तट पर पीढ़ियों से नाव चलाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालने वाले नाविकों ने ऑनलाइन बोट बुकिंग शुरू की जाने पर उसका विरोध करने का मन बना लिया है. नाविकों का कहना है कि ऑनलाइन बोट बुकिंग की व्यवस्था संगम के लिए सही नहीं है. उनका कहना है कि बड़ी संख्या में नाविक संगम से नाव के जरिए अपना परिवार चला रहे हैं. लेकिन ऑनलाइन बोट बुकिंग की व्यवस्था से कम पढ़े लिखे नाविकों का नुकसान होगा. प्रशासन को ऑनलाइन कोई भी व्यवस्था शुरू करने से पहले नाविकों से बातचीत करनी चाहिए.
नाविकों कहना है कि कई नाविक पढ़े-लिखे न होने की वजह से मोबाइल तक तो चलाना नहीं जानते हैं. वो ऑनलाइन बुकिंग के बाद नाव कैसे चला पाएंगे, कैसे उनका परिवार चलेगा. क्योंकि ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के बाद लोग ज्यादा ऑनलाइन की तरफ ही जाएंगे तो आम नाविक इस व्यवस्था से परेशान हो जाएगा. दूसरी तरफ कई नाविकों का कहना है कि प्रशासन ने नाव का किराया 60 रुपया प्रति व्यक्ति तय किया है जो काफी कम है उसे बढ़ाना चाहिए. उनका कहना है की सरकार ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत करेगी तो वह नाविकों के साथ अन्याय होगा.
यमुना में वाटर स्पोर्ट के साथ फ्लोटिंग रेस्ट्रॉन्ट शुरू करने की भी योजना
प्रयागराज मेला प्राधिकरण के साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकारण श्रद्धालुओं और शहरियों के लिए नई-नई सुविधाएं और योजनाएं ला रहा है. इसी कड़ी में पीडीए यमुना के किनारे बने बोट क्लब से बच्चों के लिए वाटर स्पोर्ट की शुरुआत करने की तैयारी में है. साथ ही यमुना में तैरता हुआ फ्लोटिंग रेस्ट्रॉन्ट शुरू करने की योजना बनी है. जिसके लिए पीडीए किसी प्राइवेट कंपनी या व्यापरी के साथ पीपीपी मॉडल पर फ्लोटिंग रेस्ट्रॉन्ट शुरू करवा सकता है. जहां यमुना की धारा के बीच पानी पर तैरते हुए रेस्ट्रॉन्ट में बैठकर लजीज व्यंजनों का आनंद लिया जा सकेगा. इसके साथ ही यमुना में प्रशिक्षित खिलाड़ियों के साथ मिलकर वाटर स्पोर्ट को बढ़ावा देने की योजना बनी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप