प्रयागराज:प्रयागराज से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस अब भारत की सबसे लंबी ट्रेनों में शुमार हो गई है. अब इस ट्रेन में कुल 24 कोच हो गए हैं. आज रात यह ट्रेन 24 कोच के साथ दिल्ली रवाना हुई. ट्रेन में कोच बढ़ जाने से उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं.
- ट्रेन में कोच बढ़ने से लम्बी ट्रेन होने का गौरव तो मिला ही, साथ ही साथ यात्री सुविधाओं में इजाफा भी हुआ है.
- ट्रेन लम्बी होने के चलते इसके ठहराव में बदलाव हुआ है, अब इस गाड़ी का ठहराव टूंडला में समाप्त कर दिया गया है.
- अभी तक यह ट्रेन 23 कोच के साथ चलती थी.
- अब इस ट्रेन में जंक्शन से दो जेनरेटर यान, सामान्य श्रेणी के दो कोच, स्लीपर के 11, एसी टू के चार, एसी फर्स्ट का एक और एसी थ्री के चार कोच हो गए हैं.
- रेलवे की इस पहल का यात्रियों ने स्वागत किया है.