प्रयागराज: संगम नगरी के जिला महिला चिकित्सालय को एनक्यूएएस सर्टिफिकेट दिया गया है. पूरे प्रदेश में 22 से 24 फरवरी तक स्वास्थ संबंधी सुविधाओं और मानकों का ऑनलाइन निरीक्षण किया गया था, जिसके बाद जिला महिला चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ सुविधाओं के बेहतर इंतजाम को देखते हुए भारत सरकार ने अस्पताल को यह प्रमाणपत्र दिया है. प्रमाणपत्र मिलने पर जिला महिला चिकित्सालय के डॉक्टरों और कर्मचारियों में खुशी की लहर है.
प्रयागराज जिला महिला हॉस्पिटल को मिला एनक्यूएएस सर्टिफिकेट - NQAS certificate
प्रयागराज के जिला महिला अस्पताल को केंद्र सरकार की तरफ से एनक्यूएएस प्रमाण पत्र दिया गया है. अस्पताल में बेहतर और गुणवत्ता पूर्वक स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से यह प्रमाण पत्र दिया गया है. प्रमाणपत्र मिलने से डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी उत्साहित हैं.
![प्रयागराज जिला महिला हॉस्पिटल को मिला एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्रमाणपत्र मिलने से उत्साहित हैं डॉक्टर और कर्मचारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11169121-957-11169121-1616761669099.jpg)
डॉक्टर और स्टाफ उत्साहित
जिला महिला चिकित्सालय की अधीक्षिका डॉ. ज्योति कुमारी का कहना है कि "अस्पताल के 12 विभागों में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं का विशेषज्ञ और डॉक्टरों की टीम ने ऑनलाइन निरीक्षण किया था, जिसके बाद पूरे यूपी में सिर्फ प्रयागराज के इस अस्पताल को केंद्र सरकार की तरफ से ये सर्टिकफिकेट दिया गया है. टीम ने हॉस्पिटल की ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, मेटरनिटी ओटी, मेटरनिटी वार्ड, लैब समेत अस्पताल के अलग-अलग 12 विभागों में कोई कमी न मिलने पर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यह प्रमाण पत्र दिया गया है.
प्रमाणपत्र मिलने से डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी उत्साहित हैं. वहीं जिला महिला अस्पताल में ड्यूटी करने वाली डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें सरकार की तरफ से जिस तरह की सुविधाएं देने के लिए प्रमाणपत्र दिया गया है. उसी तरह की बेहतरीन सुविधाएं हॉस्पिटल में आने वाली मरीजों को हमेशा मिलती रहे इसके लिए हॉस्पिटल के सभी स्टाफ मिलकर आगे भी काम करते रहेंगे.