उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतीक अहमद के एक और रिश्तेदार का मकान जमींदोज

प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद के एक और रिश्तेदार का मकान पीडीए ने जमींदोज कर दिया. आसिफ दुर्रानी पर कई मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

पूर्व सांसद के रिश्तेदार का मकान जमींदोज.
पूर्व सांसद के रिश्तेदार का मकान जमींदोज.

By

Published : Jan 23, 2021, 4:55 PM IST

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन माफिया के तहत शनिवार को पीडीए ने 48वीं कार्रवाई की. इसमें करैली थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड़ स्थित पूर्व सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदार आसिफ दुर्रानी के मकान पर पीडीए का बुल्डोजर चला. आसिफ दुर्रानी पर कई मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. बिना नक्शा पास के मकान बनाने का भी आरोप पीडीए ने लगाया है.

आलीशान मकान जमींदोज

रिश्तेदारों की संपत्ति पर भी प्रशासन की टेढ़ी नजर

अतीक अहमद की खुद की संपत्ति के साथ गुर्गों की संपत्ति और रिश्तेदारों की संपत्ति पर भी प्रशासन की टेढ़ी नजर है. एक-एक करके गुर्गों की जमीन और मकान को ध्वस्त किया जा रहा है. इससे पहले आबिद प्रधान तोता जैसे अपराधियों के आलीशान मकान को पीडीए ने जमींदोज कर दिया था. प्रशासन का आरोप है कि अतीक के इन रिश्तेदारों ने राजकीय जमीन पर कब्जा कर आलीशान इमारतों को बनाया है. पीडीए के अधिकारियों का कहना है कि यह कुख्यात अपराधी हैं. इस इलाके में और भी अपराधियों के जमीन और मकान हैं, जिस पर कार्रवाई की जाएगी.

अपने दम पर बनाया था 400 वर्ग में मकान

पीडीए अधिकारी आलोक पांडे का कहना है कि 400 वर्ग में बना यह मकान दबंगई के बल पर बनाया गया था. इसका नक्शा भी पास नहीं था, जिसकी कीमत करोड़ों में है. आसिफ और राशिद के खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details