उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इमामबाड़ा की जमीन पर हुआ था कॉमर्शियल निर्माण, PDA ने चलाया बुलडोजर - Action on Waqar Rizvi's illegal shopping complex

यूपी के प्रयागराज में इमामबाड़ा की जमीन पर भू-माफियाओं ने कॉमर्शियल निर्माण करा लिया था. बुधवार को पीडीए (Prayagraj Development Authority) द्वारा इस कॉमर्शियल निर्माण को जमींदोज किया गया.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई.

By

Published : Aug 4, 2021, 9:30 PM IST

प्रयागराज: शासन के आदेश पर प्रदेश के माफियाओं पर कार्रवाई लगातार जारी है. इस कड़ी में बुधवार को प्रयागराज में एक बार फिर से सरकारी बुलडोजर चला. इस बार वसीम रिजवी के करीबी वकार रिजवी के इमामबाड़े में बना अवैध शॉपिंग कांप्लेक्स को जमींदोज किया गया है. बुधवार को पीडीए (Prayagraj Development Authority) द्वारा इस कॉमर्शियल निर्माण को जमींदोज कर दिया गया. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए इसे बुलडोजर से ध्‍वस्‍त कर दिया. बताया जा रहा है कि करीब 500 वर्ग गज में कॉमर्शियल निर्माण था. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बताशा मंडी में इमामबाड़ा गुलाम हैदर की जमीन पर अवैध कॉमर्शियल निर्माण को जमींदोज कर दिया गया है.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई.
इस अवैध कॉमर्शियल निर्माण को माफिया अतीक अहमद के एक करीबी द्वारा कराए जाने की बात कही जा रही है. बेसमेंट के अलावा दो तल का निर्माण पिछली सरकार के दौरान बनाया गया था. इसकी लागत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है. प्रयागराज के बादशाही मंडी में बने इमामबाड़े के अगले हिस्से पर कब्जा कर अतीक के करीबियों ने शॉपिंग कांप्लेक्स बनाया था, जिसे पीडीए ने गिरा दिया. पीडीए ने ये कार्रवाई दोपहर में शुरू हुई और शाम तक चलती रही. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. पीडीए के जोनल अधिकारी के मुताबिक, इमामबाड़े की जमीन पर जबरन कब्जा करके शॉपिंग कांम्प्लेक्स बनाया गया था और इसका नक्शा भी पीडीए से पास नहीं करवाया गया.

पीडीए के जोनल अधिकारी आलोक पांडे ने बताया कि बहादुरगंज बताशा मंडी स्थित गुलाम हैदर इमामबाड़ा वफ की संपत्ति कब्जा करके अवैध रूप से कॉमर्शियल कांप्लेक्स बनाया जा रहा था. इसके पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है और बचे हुए निर्माण को निर्माणकर्ता को चेतावनी दी गई थी. इसको जल्द से जल्द पूरा हटा लिया जाए, लेकिन अवैध निर्माण को हटाया नहीं गया. इमामबाड़े में मोहर्रम का त्यौहार मनाने के लिए लोग आते हैं. पूरे अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया गया है, ताकि मोहर्रम का त्यौहार आसानी से मनाया जा सके. जोनल अधिकारी का कहना है कि इमामबाड़ा वक्फ बोर्ड की संपत्ति है. ऐसे में ध्वस्त किए गए कांप्लेक्स की जमीन इमामबाड़े को सौंपी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-माफिया हिस्ट्रीशीटर पर हुई कार्रवाई, खर्च वसूलेगा PDA
आपको बता दें कि बीते 6 मार्च को भी जिले में माफिया अतीक अहमद और उसके 20 से ज्यादा हार्ड कोर गुर्गों के अवैध मकानों सहित बहुबली विधायक विजय मिश्रा, माफिया दिलीप मिश्रा, छोटा राजन के शूटर बच्चा पासी सहित 50 से ज्यादा बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर के मकानों को जमींदोज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details