प्रयागराज: PDA ने पूर्व सांसद अतीक अहमद का पुश्तैनी घर ढहाया - पूर्व सांसद अतीक अहमद
यूपी के प्रयागराज जिले में पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) ने पूर्व सांसद अतीक अहमद पर कार्रवाई करते हुए उनका पुश्तैनी घर को ध्वस्त कर दिया है. पीडीए लगातार अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहा है.
प्रयागराज: पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई. अतीक के पैतृक निवास को पीडीए ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. अतीक के साम्राज्य पर 12 बड़ी कार्रवाई की गईं. बीस से अधिक सम्पत्तियों को प्रशासन ने चिन्हित किया था. कर्बला स्थित कार्यालय गिराने के बाद प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है.
प्रयागराज में पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं. मंगलवार को अतीक के चकिया स्थित पैतृक आवास को ध्वस्त कर दिया गया. पीडीए द्वरा कार्रवाई करते हुए घर का सामान बाहर करवाकर मकान को ध्वस्त कर दिया गया. अभी तक लगभग दो दर्जन चल, अचल संपत्ति पर प्रशाशन अपना बुल्डोजर चला चुका है.
अतीक के अधिवक्ता का कहना है कि यह 70 वर्ष पुराना मकान है, जब मैप का कोई मतलब नहीं होता था. वहीं पीडीए सचिव दयानन्द प्रसाद का कहना है कि लगभग 4 बीघे में बना मकान है. इसमें नगर नियोजन 1973 के अधिनियम धाराओं के अंतर्गत किसी प्रकार का मैप सेंशन नहीं किया गया था. सुरक्षा की दृष्टि से एक-एक फ्लोर को सैनिटाइज करवा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते एसपी सिटी, थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा.