उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने केसरीनाथ त्रिपाठी को दी श्रद्धांजलि, ओवैसी पर साधा निशाना - असदुद्दीन ओवैसी

पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी (Former Governor Kesharinath Tripathi) को डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

ओवैसी पर साधा निशाना
ओवैसी पर साधा निशाना

By

Published : Jan 11, 2023, 10:54 PM IST

प्रयागराजः पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के निधन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रयागराज में पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही भाजपा सांसद विधायक व अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान भाजपा नेताओं ने इस मौके पर केसरीनाथ त्रिपाठी को नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने केसरीनाथ त्रिपाठी के निधन को एक युग का अंत बताया.


यूपी विधानसभा के अध्यक्ष रहे व वेस्ट बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के निधन के बाद बुधवार को पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ ही जिले के भाजपा नेता सांसद विधायक भी मौजूद थे. कार्यक्रम में सभी नेताओं ने केसरी नाथ त्रिपाठी से जुड़ी यादों को साझा करते हुए नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहाकि भाजपा नेताओं की टीम केसरी नाथ त्रिपाठी के सम्मान में किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार करे. श्रद्धांजलि सभा के जरिए यूपी सरकार से प्रयागराज में पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी की मूर्ति लगाए जाने और उनके नाम पर सड़क या पार्क बनाये जाने की मांग की गयी. प्रयागराज भाजपा नेताओं और जन प्रतिनिधियों की तरफ से इस बारे में जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर सीएम योगी आदित्य नाथ को भेजा जाएगा.

डिप्टी सीएम ने ओवैसी पर साधा निशाना
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के मुस्लिम समाज को लेकर दिए गए बयान पर सवाल खड़े करने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जवाबी हमला किया है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा संघ प्रमुख के बयान पर दी गई प्रतिक्रिया का डिप्टी सीएम ने नाराजगी जतायी है. उनका कहना है कि सरसंघ चालक ने जो कहा है उस पर इस देश का अधिकांश मुस्लिम समाज और हिंदू समाज विचार करता है. वह उसे मानता और समझता भी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने असदुद्दीन ओवैसी पर मुस्लिम तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि दूध और चीनी मिल कर उसका टेस्ट बढ़ाते हैं. लेकिन असदुद्दीन ओवैसी दूध और नींबू मिलाकर उसका टेस्ट खराब करने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें-Cracks in houses of Aligarh: जोशीमठ के बाद अब अलीगढ़ के घरों में पड़ी दरारें

ABOUT THE AUTHOR

...view details