प्रयागराज: जिले में वैक्सीन सेंटर पर जुट रही भीड़ को कम करने के लिए सीएमओ ने जनता से अपील की है. सीएमओ डॉ. प्रभाकर राय ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को कोवीशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगी है, वो सभी लोग दूसरी डोज लगवाने के लिए 12 हफ्ते के बाद सेंटर पर आएं. क्योंकि अब कोवीशील्ड की दूसरी डोज 12 से 16 हफ्ते के बीच लगनी है.
सीएमओ ने की जनता से अपील
प्रयागराज में इन दिनों टीकाकरण के लिए शहरी सेंटर्स पर ज्यादा भीड़ जुट रही है. इनमें बहुत से लोग दूसरी डोज लगवाने वाले होते हैं. सरकार ने दूसरी डोज के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके मुताबिक, कोवीशील्ड की दूसरी डोज अब 12 से 16 हफ्ते के बीच लगाई जानी है. बावजूद इसके 12 हफ्ते से कम समय में दूसरी डोज लगवाने के लिए लोग सेंटर पर पहुंच जा रहे हैं. लोगों को ही रही परेशानी से बचाने के लिए सीएमओ ने जनता के लिए अपील जारी की है.